Eksandeshlive Desk
रांची : जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि सीजीएल परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। हर तरह की जांच के बाद वह यह कहने की स्थिति में हैं कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सारे आरोप बेबुनियाद है। गुप्ता ने शनिवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सूचना प्रकशित होने के बाद आयोग को ई-मेल के माध्यम से धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें आयोग के पदाधिकारी- कर्मचारी को भद्दी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि गड़बड़ी की बात कहते हुए प्रदर्शन करने वालों ने जो सीडी उपलब्ध करायी थी, वह ब्लैंक पाया गया। शिकायतर्ताओं के जरिये जो आरोप लगाये गए थे, उसे शपथ पत्र के जरिये देने के लिए कहा गया, लेकिन नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा कि शिकायत में जो आरोप लगाये गए थे, उनकी जांच में यह पाया गया कि जिस सीट का जिक्र किया गया है, वहां छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हुआ। प्रश्न पत्र वायरल होने के जो पत्र उपलब्ध कराये गये, वह शाम के पांच बजे के बाद की ली गई तस्वीर है। किसी भी परीक्षा का परिणाम सामान्य पाया गया है। हर परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में यह भी अफवाह फैलायी जा रही है कि परीक्षा की अवधि में बाहर के प्रदेशों में उत्तर रटवाये गए है, लेकिन इस संदर्भ में आयोग कार्यालय को साक्ष्य प्राप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कमरे में कम से कम दो वीक्षक के अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ऑवजर्वर, स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी (कुल 15991) का अधिस्ठापन किया गया था। किसी भी जिले के उपायुक्त की ओर से कदाचार संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं है। सभी 823 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण परीक्षा संपूर्ण हुई है।