सीसीएल जन-आरोग्य केंद में नि:शुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन

360° CCL Ek Sandesh Live

रांची: सीसीएल जन-आरोग्य केंद की ओर से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन शुक्रवार को राँची स्थित सृजन वैली स्कूल, अम्बाटोली परिसर में किया गया। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कुल 254 स्थानीय नागरिकों की विस्तृत स्वास्थ्य जाँच की गई तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श, जीवन-शैली संबंधी सुझाव और निवारक स्वास्थ्य उपायों की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में विशेष रूप से हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एवं उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की नि:शुल्क जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही जाँच के उपरांत सभी लाभार्थियों को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, संभावित रोगों का प्रारंभिक स्तर पर निदान सुनिश्चित करना तथा जरूरतमंद लोगों को उपचार तक सरल पहुँच उपलब्ध कराना रहा। शिविर के दौरान चिकित्सकों ने एनीमिया, मधुमेह और रक्तचाप जैसी आम स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम पर विशेष परामर्श दिया एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व पर जोर दिया। शिविर का आयोजन सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं निदेशक सी.सी.एल. हर्ष नाथ मिश्र के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर के सफल एवं सुचारू आयोजन में सीएसआर विभाग, सी.सी.एल. के महाप्रबंधक श्री एस. एस. लाल, सीएमओ सह सीएसआर इंचार्ज डॉ प्रीति तिग्गा सहित डॉ शशिकान्त, डॉ दीपाली, मुन्ना कुमार सिंह तथा सभी पारा-मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों का उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love