sunil Verma
रांची : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सीसीएल के गांधी नगर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन गांधीनगर सीएमएस प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने किया। इस विशेष अवसर पर डॉ. आर.के. सिंह, सीएमओ एडमिन, जीएनएच, डॉ. अनिता कुमारी, डॉ. खुशबू सरन, डॉ. श्रीमयी मुखर्जी, डॉ. मोहना मंडल, और कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में पुरुष-महिलाएं सहित कुल 37 लोगों ने अपना रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना एवं जन-जन में रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाना था। रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनरक्षक कार्य है। रक्त की कमी से पीड़ित मरीजों को जरूरत के समय जीवन प्रदान करती है, इस प्रकार रक्तदान करके हम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। रक्तदान महादान होता हैं, इससे न केवल मरीजों को लाभ होता है, बल्कि रक्तदाता को भी कई लाभ होते हैं। रक्तदान करने से रक्त का नया संचरण होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। इस प्रकार, रक्तदान शिविर का आयोजन एक महत्वपूर्ण कार्य है जो मरीजों और रक्तदाताओं दोनों को लाभ पहुंचाता है। हम सभी को इस कार्य में भाग लेकर समाज की सेवा करनी चाहिए। शिविर के सफल आयोजन में गांधीनगर अस्पताल के चिकित्सकों, तकनीशियनों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस तरह सीसीएल न केवल देश को ऊर्जा जरूरतों को सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी कृतसंकल्पित हैं।