sunil
रांची : सीसीएल की ओर से संचालित गांधीनगर अस्पताल के ब्लड सेंटर में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह ने सबसे पहले रक्त दान कर जागरूकता का परिचय दिया। इधर शिविर के शुभारंभ अवसर पर हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक मानव संसाधन एवं चंद्र शेखर तिवारी, निदेशक तकनीकी/संचालन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। यह रक्तदान शिविर सीसीएल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रत्नेश जैन के मार्गदर्शन में गांधीनगर अस्पताल ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें 7 महिलाएं एवं 33 पुरुष रक्तदाताओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। शिविर के सफल संचालन में डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. खुशबू सरन, डॉ. श्रीमोयी मुखर्जी, डॉ. मोहना मंडल सहित ब्लड सेंटर के तकनीशियन एवं गांधी नगर अस्पताल के अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। सीसीएल अपने कर्मियों एवं समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु सतत प्रयासरत है। इस प्रकार के आयोजन न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान देते हैं, बल्कि समाज में सेवा, जागरूकता और सहयोग की भावना को भी सशक्त करते हैं।
