सीसीएल कर्मियों में सतर्कता और नैतिक मानकों को बढ़ाना

360° CCL Ek Sandesh Live States

Sunil Verma
रांची: कोल इंडिया लिमिटेड , सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड तथा आईआईसीएम के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय कोयला प्रबंधन संस्थान (आईआईसीएम), रांची में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निवारक सतर्कता रणनीतियाँ, अनुशासनात्मक कार्यवाही, और आईओ/पीओ की भूमिका” विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम तीन महीने लंबे सतर्कता अभियान का हिस्सा है। उद्घाटन समारोह में सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी और सीएमपीडीआईएल के सीएमडी मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए और कोयला उद्योग का ईमानदारी और सतर्कता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस अवसर पर सीआईएल के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार, सीएमपीडीआईएल के सीवीओ एस के सिन्हा, सीआईएल के जीएम (सतर्कता) पी मधुसूदन राव तथा अन्य वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे। अवसर विशेष पर गणमान्यों द्वारा एक आनलाइन जनहित प्रकटीकरण और मुखबिर की सुरक्षा (पीआईडीपीआई) जागरूकता मॉड्यूल लॉन्च किया गया। जिसको पीआईडीपीआई के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मियों में सतर्कता और नैतिक मानकों को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड तथा इसकी सहायक कंपनियों, हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी), मेकॉन और स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के प्रतिभागियों ने भाग लिया।