सीसीएल कुजू क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

360° CCL

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, कुजू क्षेत्र के तत्वावधान में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत ह्लस्वच्छता ही सेवाह्व के संदेश को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने स्वच्छता के महत्व, स्वच्छ वातावरण के लाभ और कूड़ेदान के सही उपयोग जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने इसे बड़ी ही सरल, रोचक और प्रेरक शैली में प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ा और सभी ने इसे उत्साहपूर्वक सराहा। इस पहल का उद्देश्य सिर्फ़ जानकारी देना नहीं था, बल्कि समाज में स्वच्छता को एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की प्रेरणा देना भी था। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समुदाय में सकारात्मक बदलाव और जागरूकता लाने में बेहद सहायक होते हैं।सीसीएल परिवार ने इस आयोजन की सफलता को स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अधिकारियों ने कहा कि युवा पीढ़ी में इस प्रकार की सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी पैदा करना संस्थान की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि शिक्षा और रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता और समाज सेवा के संदेश को सरल और प्रभावशाली तरीके से लोगों तक पहुँचाया जा सकता है, जिससे समाज में स्थायी और सकारात्मक बदलाव संभव है।

Spread the love