सीसीएल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

360° CCL Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह और उमंग के साथ शुक्रवार को मनाया । इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, राँची सहित क्षेत्रों में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। दुनिया भर में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के उत्सव का थीम  इन्वेस्ट इन वीमेन एम्पावरमेंट :  एक्सेलरेटे  प्रोग्रेस है । वीमेन इन पब्लिक सेक्टर, सीसीएल  द्वारा अवसर विशेष पर सीसीएल मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अवसर विशेष पर जस्टिस रंजना अस्थाना, ईडी, आईआईसीएम, कामाक्षी रमन, कर्नल श्रद्धा, सिस्टर बी. के. निर्मला सहित विभिन्न गणमान्य महिला उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों और मुख्यालय  से महिला कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर कंपनी की 16 महिला कर्मचारियों एवं अन्य अचीवर्स को उनके उत्कृष्ट  योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी  ने महिला दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने के महत्व पर भी जोर दिया। सिस्टर निर्मला ने अपने सम्बोधन में सभी महिलाओं को आध्यात्मिक होने की सलाह दी और बोलीं कि बाहर की खूबसूरती से ज्यादा अंदर की खूबसूरती पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रतिदिन योगा और ध्यान करनी चाहिए।
जस्टिस रंजना अस्थाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के परिवेश में महिलाएँ सभी क्षेत्रों में पुरुषों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी प्रेरणादायक महिलाओं की कोई कमी नहीं है जिन्होंने खुद को साबित करने के लिए कठिन बाधाओं को पार किया है।ईडी, आईआईसीएम, श्रीमती कामाक्षी रमन ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को हर समय अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए और प्रतिदिन कुछ नया सिखने के लिए अपने आप को समय देना चाहिए। कर्नल श्रद्धा अपने सम्बोधन में उनकी इंस्पिरेशनल जर्नी के बारे में विस्तार में बताई।

स्