देशभर के संचार, मीडिया, ब्रांडिंग और पब्लिक रिलेशंस जगत के दिग्गज एक मंच पर एक दूसरे से रूबरू होंगे
प्रप्रहलाद कक्कड़, विख्यात विज्ञापन गुरु, पत्रकार एवं फिल्म निर्देशक, पुणे, पद्मश्री बलबीर दत्त, वरिष्ठ पत्रकार, के. जी. सुरेश, निदेशक, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली, समीर कपूर, निदेशक, एडी फेक्टर्स मुंबई, इनू मजूमदार, सीईओ रेडियो ओरेंज नागपुर, डॉ. विकास पाथे
sunil Verma
रांची: झारखंड में पहली बार सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सौजन्य से 8 और 9 अक्टूबर को नेशनल पीआर कॉनक्लेव 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर रांची में आयोजित होगा। आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का विषय जनसंपर्क का पुनर्परिभाषण : सूचना से सहभागिता तक, डिजिटल युग के संदर्भ में। यह आयोजन राज्य में जनसंपर्क के क्षेत्र का सबसे बड़ा संगम साबित होने की संभावना है जहां देशभर से संचार, मीडिया, ब्रांडिंग और पब्लिक रिलेशंस जगत के दिग्गज एक मंच पर एकत्रित होंगे। साथ ही होंगे 8 या इससे ज्यादा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों से 300 से अधिक उभरते हुए पीआर प्रोफेशनल्स जो पीआर, एचआर और सीएसआर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना संजोए हैं। सीसीएल की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य न केवल पीआर पेशेवरों को एक साझा मंच प्रदान करना है, बल्कि युवाओं- विशेष रूप से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जनसंपर्क एवं मास कम्युनिकेशन के भविष्य के पीआर प्रोफेशनल्स को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से जुड़ने का अवसर उपलब्ध कराना भी है। उनके लिए यह मंच ज्ञान, प्रेरणा और नेटवर्किंग का एक अनमोल अवसर होगा। यह सम्मेलन संवाद, अनुभव-साझा और विचार-विमर्श का ऐसा अद्वितीय अवसर है जो प्रतिभागियों को भविष्य के लिए नई दिशा प्रदान करने की संभावना है। आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया जनसंपर्क का चेहरा और चरित्र दोनों बदल रहा है। सूचना अब केवल एक तरफा नहीं रही यह अब सहभागिता, संवाद और जुड़ाव का माध्यम बन चुकी है। नेशनल पीआर कॉनक्लेव 2025 इसी परिवर्तनशील दौर को समझने, विश्लेषित करने और बेहतर जनसंपर्क रणनीतियों के निर्माण पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम इस बात पर विमर्श का मंच बनेगा कि कैसे सोशल मीडिया (ट्विटर (), फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और यूट्यूब) जैसे प्लेटफॉर्म केवल सूचना साझा करने के नहीं, बल्कि जन-जुड़ाव, ब्रांड निर्माण और सकारात्मक छवि गढ़ने के प्रभावी उपकरण बन चुके हैं। युवा पीआर प्रोफेशनल्स के लिए यह सम्मेलन सोशल मीडिया इनसाइट्स, डिजिटल पब्लिक रिलेशंस और इन्फ्लुएंसर कम्युनिकेशन के व्यावहारिक पहलुओं को समझने का एक अनूठा अवसर होगा। सीसीएल के सीसी एंड पीआर विभाग के आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में देश के जनसंपर्क और मीडिया जगत की कई नामचीन हस्तियाँ शामिल होंगी, जिनमें प्रमुख प्रहलाद कक्कड़, विख्यात विज्ञापन गुरु, पत्रकार एवं फिल्म निर्देशक, पुणे, पद्मश्री बलबीर दत्त, वरिष्ठ पत्रकार, के. जी. सुरेश, निदेशक, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली, समीर कपूर, निदेशक, एडी फेक्टर्स मुंबई, इनू मजूमदार, सीईओ रेडियो ओरेंज नागपुर, डॉ. विकास पाथे, आईआईएमआर इन विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में नई ऊर्जा, दृष्टिकोण और प्रेरणा का संचार करेगी, जिससे झारखंड में जनसंपर्क की दिशा और दृष्टि दोनों नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगी। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सदैव पारदर्शिता, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रतीक रही है। ज्ञात हो कि सीसीएल अपने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में न केवल कोयला उत्पादन में उत्कृष्टता हासिल कर रही है, बल्कि पीआर, सीएसआर, एचआर, पर्यावरण एवं अन्य क्षेत्रों में नित नए प्रयोग के साथ लगातार प्रगति की नई मिसालें स्थापित कर रही है। इन सतत प्रयासों से न केवल सीसीएल की छवि निखरी है बल्कि कंपनी का नाम आज राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी एक आदर्श और प्रेरणास्रोत संस्था के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। नेशनल पीआर कॉनक्लेव। इस दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है जो ज्ञान, नवाचार और सामाजिक साझेदारी का सशक्त सेतु बनेगा।