by sunil
रांची : सीसीएल में सतर्कता महोत्सव फेस्टिवल डी का अंतिम दिन सीसीएल मुख्यालय के प्रांगण में आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर आधारित था। इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें रचनात्मक फेस पेंटिंग, स्ट्रीट पेंटिंग, मनमोहक एकल गीत, समूह नृत्य, लाइव पेंटिंग और ग्रुप बैंड, पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी शामिल थी, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आए छात्रों ने भ्रष्टाचार को ना कहें और ईमानदारी को बढ़ावा दें जैसे विषयों पर अपनी अद्भुत कला प्रस्तुत की। क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों ने इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि सतर्कता और नैतिक आचरण का संदेश भी प्रभावी ढंग से दिया। लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग प्रमुख कलाकार ने हिस्सा लिया जैसे वाराणसी,कोलकाता, रामगढ़, रांची, हजारीबाग इत्यादि । उक्त प्रतिभाशाली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सीवीओ श्री पंकज कुमार और निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्रा ने पुरस्कृत किया, जिन्होंने पिछले तीन दिनों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया था, जिसमें एकल गीत, पॉट पेंटिंग, समूह नृत्य और ग्रुप बैंड आदि शामिल थे।