सीसीएल में सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत पौधरोपण

CCL Ek Sandesh Live


by sunil
रांची : सतर्कता जागरूकता अभियान के स्मृति तरु पहल के तहत सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली अध्ययन केंद्र गांधीनगर में पौधारोपण किया गया। अवसर विशेष पर सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह, निदेशक हरीश दुहान और मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार द्वारा अध्ययन केंद्र परिसर में फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अध्ययन केंद्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और सीसीएल के लाल एवं सीसीएल के लाडली के छात्रों ने भी पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। पौधारोपण अभियान के बाद, सीएमडी, सीसीएल श्री सिंह ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें परिणामों के बारे में बहुत अधिक चिंता किए बिना कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ऐसे कई वास्तविक जीवन के उदाहरण साझा किए जिन्होंने असफलता का अनुभव करने के बाद सफलता पाई। छात्रों ने इस दौरान पठन-पाठन और छात्रावास में प्रदान की गई सुविधाओं के बारे में अपने अनुभव और प्रतिक्रिया गणमान्यों के साथ साझा किया। ज्ञात हो कि सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली कंपनी की सीएसआर के तहत चलने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके तहत सीसीएल के कमान क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विभिन्न इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस योजना से लाभान्वित कई छात्र आईआईटी, एनआईटी एवं देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत कर्मियों को सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता हेतु जागरूक करते हुए पूरे सीसीएल में अनेक विषयों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।