सीसीएल मुख्यालय की टीम ने राय छलटा पुल का किया निरीक्षण

360° CCL Ek Sandesh Live States

पिपरवार संवाददाता

पिपरवार: सीसीएल मुख्यालय से आए अधिकारियों ने टूटे हुए राय छलटा पुल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सीसीएल मुख्यालय के सिविल विभाग के वरीय अधिकारी पीके साहु ने पिपरवार क्षेत्र के सिविल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इस टूटे हुए पुल को मरम्मत करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। मुख्यालय के अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद इस टूटे हुए छलटा पुल की मरम्मत करने को लेकर प्रपोजल तैयार करने के लिए मंगलवार को पुल की मापी करने का कार्य शुरू कर दिया गया। इससे पहले पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय, अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी भी इस टूटे हुए पुल का निरीक्षण कर चुके हैं।

कोयला ढुलाई बंद होने से साइडिंग में पसरा सन्नाटा

राय छलटा पुल के टूट जाने के कारण कोयला ढुलाई बंद हो जाने के कारण आरसीएम साइडिंग में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोयला ढुलाई के कार्य में लगे हाइवा डंपर जहां तहां खड़े नजर आ रहे हैं।

पुल टूटने से पिपरवार प्रबंधन और रेलवे प्रबंधन को प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान

राय छलटा पुल टूट जाने के कारण कोयला ढुलाई ठप होने से सीसीएल पिपरवार प्रबंधन को प्रतिदिन करीब 2 करोड़ रुपए और रेलवे प्रबंधन को प्रतिदिन करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कोयला ढुलाई के कार्य में लगे ट्रांसपोर्ट कंपनी और डंपर मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।