sunil
रांची: सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस राँची के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हो रहे 5 कर्मियों चंदेश्वर सिंह, मुख्य प्रबंधक , डॉ. सुनीता प्रसाद, सीएमओ, गांधीनगर अस्पताल, सुनील कुमार तिवारी, मुख्य प्रबंधक, राम नरेश दास, सब. इंजीनियर टीए विभाग, सुशांत कुमार भट्टाचार्जी, वरीय ईसीजी तकनीशियन, गांधीनगर अस्पताल को सीसीएल की ओर से एक सम्मान- सह – विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक हरीश दुहान, विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी सतीश झा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक एवं सेवा निवृत्त कर्मियों के परिवार के सदस्य एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। मार्च में सीसीएल मुख्यालय सहित पूरे सीसीएल से 62 कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मुख्य अतिथि हरीश दुहान ने समारोह के मुख्य आकर्षण सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवाकाल के सफल समापन पर बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के योगदान के फलस्वरूप कंपनी सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। श्री दुहान ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के जीवन के दूसरी पाली के लिए शुभकामनाएँ दी। सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कल्याण विभाग के विभागाध्यक्षा रेखा पांडेय ने की।