सेल के चेयरमैन ने की सीएम से मुलाकात, वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने की सराहना की

Ek Sandesh Live States

Eksandesh Live
रांची : राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रांची में आयोजित वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मैच देखने का मौका मिला। उन्होंने इस चैंपियनशिप के शानदार और सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इस तरह के खेल आयोजन करने से यहां के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल भी मौजूद थीं।