शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का दूसरा दिन
Eksandeshlive Desk
रांची: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में एक सितंबर को शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के दूसरे दिन का पहला मैच रनिया टाइगर खान ब्रदर्श गोरे और वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा के बीच खेला गया। तय समय तक दोनों टीम 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं। उसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में जामताड़ा की टीम ने रनिया टाइगर को 4-3 गोल से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ रांची जिला अल्प संख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद, मांडर पंचायत के मुखिया प्रकाश खलखो, संरक्षक पितरूस खलखो, मीडिया प्रभारी लाखो उरांव, मो रकीब, मो साकिब, दुर्गा खलखो आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाते हुए किया। मौके पर मोहम्मद खालिद ने कहा कि एतवा उरांव की स्मृति में यह टूर्नामेंट लगातार 26 वर्षों से आयोजित हो रहा है। उन्होंने आठ लोगों की जान बचाई थी, लेकिन खुद नदी की तेज धारा में बह गए थे। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी है। खालिद ने कहा कि एतवा उरांव से सीख लेकर युवाओं को भी समाजहित में कार्य करना चाहिए। टूर्नामेंट के आयोजन से न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।
वहीं सोमवार को दूसरा मैच चिटकोटा एफसी रातु और मेसी झारखंड एफसी चचकोपी के बीच खेला गया। तय समय तक दोनों टीमें 1-1 के बराबरी पर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। इसमें चिटकोटा एफसी रातु ने मेसी झारखंड एफसी को 5-2 से पराजित कर दिया। दूसरे राउंड में वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा ने चिटकोटा एफसी रातु को टाई ब्रेकर में 4-3 गोल से हराकर समीफाइनल में पहुंचनेवाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले दीपक ब्रदर्स बुढ़मू की टीम समीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है।
दो सितंबर को पहला मैच अंश क्लब कांके वनाम आरसी मिशन मांडर और दूसरा मैच द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी वनाम हातू कोड़ा सत्यारी टोली रांची के बीच खेला जाएगा। मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक पितरुस खलखो, अध्यक्ष मो. शकिब (छोटू), खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. रशीद, लखो उरांव, कृष्णा, मो. अबदुल्ला, रंजीत खलखो सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।