Ashutosh Jha
काठमांडू। भारतीय सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पोखरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पेंशन भुगतान पोखरा के विशाल लॉन में भूतपूर्व गोरखा सैनिकों की एक बड़ी रैली को संबोधित किया। जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी ने इस अवसर पर उपस्थित वीरता पुरस्कार विजेताओं और वीर नारियों से बातचीत की और उनका अभिनंदन किया।
सेना प्रमुख ने गोरखा सैनिकों की बहादुरी की सराहना की और उनके साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा को सलाम किया। बाद में दिन में जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाली सेना पश्चिमी डिवीजन का दौरा किया। उन्होंने पोखरा स्थित मुख्यालय का दौरा किया और जीओसी मेजर जनरल संतोष बल्लभ पौडयाल और उनके स्टाफ अधिकारियों के साथ बातचीत की।