Eksandeshlive Desk
बालूमाथ: बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा, चेटर और मननडीह गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई है। शुक्रवार देर रात करीब 16 जंगली हाथियों का झुंड अचानक गांव में घुस आया और देखते ही देखते कई घरों, अनाज और फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस घटना में सेरेगड़ा गांव के मनोज यादव (जाला) के मक्का का फसल और दीवार को हाथियों ने पूरी तरह रौंद डाला। चेटर गांव में राजेंद्र गंझू के घर में घुसकर हाथियों ने अनाज, केला और धान की बीड़ा को तहस-नहस कर दिया। वहीं मननडीह गांव में दामोदर गंझू का घर हाथियों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जंगली हाथियों के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव ने तत्काल वन विभाग को जानकारी दी। सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया। पीड़ितों का नुकसान लगभग लाखों रुपया का हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। लोगों का कहना है कि जंगली हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में आतंक मचा रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं और रात होते ही लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।