MANOJ SINGH
रांची: सेवा भारती रांची महानगर भाग-4 में चलने वाले बाल संस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिकाओं की मासिक बैठक भाग-4 के अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में सेवा निकेतन, बिरसा चौक,रांची में संपन्न हुई। इस बैठक का शुभारंभ ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र से किया गया। बैठक में नगर निरीक्षकों ने अपने क्षेत्र में सेवा कर विस्तार को लेकर सेवा बस्तियां की सूची उपलब्ध काराया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद ने कहा कि सेवा बस्तियों का सर्वेक्षण कर वहां आवश्यकता अनुसार सेवा कार्य प्रारंभ करना चाहिए। सेवा कार्य के माध्यम से ही बस्ती में व्याप्त दुर्व्यसन, कुसंस्कार आदि को जड़ से मिटाना है। जिससे कालांतर में बस्ती परिवर्तन किया जा सके।
बैठक में सेवा भारती भाग- 4 के सह सचिव विनय लाल ने कहा कि शिक्षिकाओं को अपने क्षेत्र में बराबर संपर्क रखना चाहिए साथ ही बच्चों के अभिभावकों से मिलकर अपनापन बनाना चाहिए। रांची महानगर उपाध्यक्ष शुभेंदु भट्ट ने बताया कि अपने बाल संस्कार केंद्रों को सेवा भारती के पदाधिकारी समय-समय पर अवलोकन करें। बैठक में आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई जिसमें 30 जून को बच्चों का एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन होगा। इस बैठक में सेवा भारती के महानगर सचिव श्याम टोरका ने बताया कि समर कैंप में बच्चों के व्यक्तित्व विकास, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, गीत प्रतियोगिता, खेल सहित कई कार्यक्रम होंगे। बैठक में सेवा भारती के मिथिलेश्वर मिश्र, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित रहे।