सेविकाओ तथा पोषण सखी की एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

360° Ek Sandesh Live

अजय
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में समर कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषण एवं समर अभियान कार्यक्रम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और पोषण सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।यह प्रशिक्षण चतरा जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शंभू बड़ाइक तथा प्रवेक्षका निधि धान के द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने की कई तरकीब बताई गई।वहीं चिन्हित बच्चों को पोषण ट्रैकर और समर अभियान में सूचीबद्ध करने का प्रशिक्षण दिया गया।इसके अलावा अति कुपोषित बच्चों को चतरा में स्थित एमटीसी में भर्ती कराने की भी जानकारी दी गई।इस एक दिवसीय प्रशिक्षण मेंप्रतापपुर परियोजना के चार पंचायत डुमरवार, योगीडीह, बरूरा ओर भरही की सेविका तथा पोषणसखी मौजूद थी।प्रशिक्षण में प्रतापपुर परियोजना के अंचल अधिकारी सह सीडीपीओ विकास कुमार टुडू, चतरा जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शंभू बड़ाइक एवं प्रतापपुर की महिला पर्यवेक्षिका सुश्री निधि धान ने अपनी भूमिका निभाई।

Spread the love