by sunil
रांची : शंकरा हेल्थ केयर और मीरव हेल्थकेयर के मालिक एवं वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे के द्वारा निशुल्क डॉक्टर परामर्श का कैंप हेहल जतरा मैदान बगीचा टोली हेहल राँची में रविवार को लगाया। जिसमे कुछ गणमान्य लोग अजीत भगत, बिमला मुंडा, शनि कुमार, पंकज कच्छप, पवन सिंह, अक्छस तिर्की, करन तिर्की, सुशील तिर्की, फुलों देवी, सतीश सिंह, नमन भारतीय उपस्थित थे और इस कैंप में हेहल के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी बहुत सारे लोग अपना अपना हेल्थ चेकअप करवाया और निशुल्क खून जांच जैसे मलेरिया, ताइफड, डेंगू का जांच करवाया, इसके अलावा शुगर का जांच, बी.पी. की जांच भी निशुल्क करवाया और निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया इसमें बहुत सारे लोगों ने इसका लाभ उठाया।
