शीतलहर को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम में कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित

Education

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : जिला प्रशासन ने लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश पर पूर्वी सिंहभूम जिले के कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान जिले में संचालित सभी प्रकार के शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से स्थगित रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय केवल सरकारी विद्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले के सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी : प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। दरअसल, बीते कुछ दिनों से जिले में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह रहा है तथा सर्द हवाएं चल रही हैं। इस कारण खासकर छोटे बच्चों और किशोर छात्रों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह आदेश पूरी तरह जनहित में तथा छात्रों के स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से जारी किया गया है। ठंड के मौसम में बच्चों को घर से स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानियों और संभावित बीमारियों को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक था। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि अवकाश अवधि के दौरान बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाएं, सुबह और शाम के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें तथा उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें।

Spread the love