शहरी स्वस्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health


by sunil
रांची : स्वास्थ्य विभाग रांची के तत्वाधान में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित की गयी। इस मीटिंग का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा एवं आगामी माह की योजना के ऊपर विस्तार से चर्चा करना था ।बैठक में मुख्यत: परिवार नियोजन सेवाओं की समीक्षा, एचएमआईएस पोर्टल पर सटीक डेटा प्रविष्टि, और गुणवत्ता मूल्यांकन पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना था। बैठक की अध्यक्षता डॉ असीम माझी जिला प्रजनन और बाल स्वास्थ्य अधिकारी रांची ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को क्यूआईसी कमिटी सह डाटा कमिटी की बैठक में मासिकडाटा की समीक्षा करने के उपरांत ही पोर्टल पर डाटा एंट्री करना सुनिश्चित करने को कहा साथ ही उन्होने टीसीआई कार्यक्रम के द्वारा दिये जा रहे परिवार नियोजन एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम सहयोग की सराहना की।बैठक में परिवार नियोजन सेवाओं की मौजूदा स्थिति और उनकी गुणवत्ता में सुधार के उपायों पर जोर दिया गया। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि परिवार नियोजन सेवाओं की पहुँच को बढ़ाने के लिए किस प्रकार की रणनीतियों को लागू किया जा सकता है। साथ ही, इन सेवाओं के प्रति समुदाय की जागरूकता को भी बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया।बैठक की शुरूआतजिला डाटा प्रबन्धक संजय तिवारीने सभी प्रतिभागियोंको एचएमआईएस पोर्टल पर सही डेटा प्रविष्टि की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की । यह बताया गया कि सही डेटा प्रविष्टि से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्यांकन में सहायता मिलती है, बल्कि यह भविष्य की योजनाओं और नीतियों को बेहतर बनाने में भी सहायक सिद्ध होती है। शहरी स्वास्थ्य प्रबन्धक कुलभूषण बाड़ा ने सभी सहियाओं को योग्य दंपति रजिस्टर बनाने एवं उसमें डाटा को अपडेट रखने का सुझाव दिया जिससे क्षेत्र भ्रमण के दौरान उसे देखा जा सके एवं उसका मिलान भी किया जा सके ।

Spread the love