Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा/दुमका : उपायुक्त के सख्त निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार को शिकारीपाड़ा के बादलपाड़ा इलाके में चल रहे कोयले के अवैध खदानों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार तथा अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर के नेतृत्व में चले इस करवाई में खनन विभाग, अंचल तथा पुलिस प्रशासन और वन विभाग के कर्मी भी शामिल रहे। यही नहीं किसी अप्रिय घटनाक्रम को रोकने के लिए अर्ध सैनिक बल की एक टुकड़ी भी साथ में गई थी।
शिकारीपाड़ा के बादल पाड़ा लुटिया पहाड़ी इलाके में प्रशासन के इस औचक कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया और पूरा एरिया सुनसान पाया गया। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई प्रतिमाह चलने वाली एक सतत करवाई है और अवैध खदानों को डोजरिंग करने के साथ-साथ इन अवैध खदानों को चलाने वालों को भी चिन्हित कर उसे पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। हालांकि पूर्व के क्रियाकलापों से यह दृष्टिगोचर होता है कि प्रशासन के ऐसे कारवाइयों के बाद कुछ दिनों तक तो कोयला माफिया शांत रहते हैं परंतु उसके बाद पुनः वही ढाक के तीन पात के तर्ज पर कोयले का अवैध उत्खनन परिवहन एवं कारोबार शुरू हो जाता है। बहरहाल देखना यह है कि प्रशासन के आज के इस कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबार पर कितना फर्क पड़ता है।
