Kamesh Thakur
रांची: खरसीदाग ओपी पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लदा दो ट्रकों को जब्त किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फर्जी कागजात के साथ ट्रक से अवैध रूप से कोयला का कारोबार किया जा रहा है। खनन पदाधिकारी की सूचना पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अवैध कोयले लदा दो ट्रकों को खरसीदाग ओपी पुलिस ने जब्त किया। इसके बाद कोयले की ढुलाई करने वाले ट्रक के मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। छापामारी के दौरान ट्रक के मालिक आशीष कुमार( 22) लातेहार जिला के बालूमाथ थाना के गांव चमातु निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।
इसके बाद पुलिस ने आशिष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा।