टंडवा: छठ,सरहुल,ईद-उल-फितर रामनवमी पर्व शांति पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शुक्रवार को टंडवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार व संचालन थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश राम ने किया।इस दौरान चारो पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों को पूर्व निर्धारित रूट अनुसार ही जुलूस निकालने की बात कही।टंडवा में पांच,छह और सात अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा।थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने व किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही,जुलुश के दौरान अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने को कहा गया।टंडवा प्रशासन द्वारा दोनों समुदाय से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी।इस बैठक में टंडवा अंचल अधिकारी विजय दास,सुभान अंसारी,मंजूर आलम, मनीर आलम,बिस्वजीत उरांव,विकास पांडे,बैजनाथ पांडे,नंदा थापा,अरविंद सिंह,मिथलेश गुप्ता समेत दर्जनों अखाड़ा के अध्यक्ष सचिव एवं दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
