शिकारीपाड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का विधायक ने किया भूमि पूजन

Politics States

Eksandeshlive Desk

शिकारीपाड़ा : सुदुर गांव में रहने वाले ग्रामीण भी अब नलके की टोंटी से पेयजल प्राप्त करेंगे और झारखंड के गांव में गर्मियों में भी अब पेयजल के लिए हाहाकार एवं मारामारी नहीं मचेगी। यह कोई सपना नहीं बल्कि वह हकीकत है जिसे झारखंड में सरकार द्वारा जमीन पर उतार जा रहा है।

 जी हां हम बात कर रहे हैं ग्रामीण जलापूर्ति योजना की जिसके तहत साहिबगंज से गंगा नदी से पानी को पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचना प्रस्तावित है। ‌

शिकारीपाड़ा प्रखंड में कल्पतरु प्रोजेक्ट के द्वारा जलापूर्ति के लिए टंकी एवं पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है और थाना क्षेत्र के कजलादहा गांव में एक विशाल टंकी का निर्माण किया जा रहा है जिसके द्वारा शिकारीपाड़ा तथा काठीकुंड प्रखंड के ग्रामीणों को जलापूर्ति की जाएगी। इसी योजना का आज स्थानीय विधायक नलिन सोरेन के द्वारा भूमि पूजन किया गया। संबंध में विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि योजना का  12 दिसंबर को ही तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया जा चुका है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ग्रामीणों के हर समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत है और पेयजल की समस्या को देखते हुए इसके लिए गंगा नदी से पानी को पाइप के माध्यम से झारखंड के गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना में इस वृहद टंकी एवं 36 जल मीनारों के द्वारा 408 गांव में 239342 ग्रामीणों को जलापूर्ति की जाएगी। मौके पर मौजूद कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेश शर्मा ने बताया कि आने वाले नवंबर माह तक इस योजना से जलापूर्ति की शुरुआत हो जाएगी। 

भूमि पूजन के अवसर पर ग्रामीणों में खुशी देखी गई । मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम सचिव प्रभुनाथ हंसदा सत्यनारायण हेंब्रम सफीक अंसारी झुनकी पंचायत के मुखिया विनय सोरेन समेत सैकड़ो की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण मौजूद थे।