शिकारीपाड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live States

Saddam

शिकारीपाड़ा: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार को शिकारीपाड़ा पंचायत में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र समिति सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा आलोक कुमार सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम और अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर एवं मुखिया शिकारीपाड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम ने कहा कि सुदूर गांव में रहने वाले लोग जो मुख्यालय स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए ही सरकार उनके द्वार तक आ रही है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बेघरों एवं जरूरत मंदों को आबुआ आवास एवं पेंशन योजना एवं अन्य विकास योजनाओं से  जोड़ना है। वही आलोक कुमार सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार के द्वारा ग्रामीणों के द्वार पर जाकर योजनाओं की लाभ देने के लिए यह नवाचारी कार्यक्रम शुरू किया है जिसका रिजल्ट काफी अच्छा मिल रहा है। आने वाले वर्षों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड देश का नंबर वन राज्य बनेगा। वही बीडीओ एजाज आलम ने कहा कि   सरकार ने गांव के गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया है । प्रशासन जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्पर है।

इस अवसर पर शिविर में उपस्थित पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई तरह की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।   बीडीओ एवं सीओ तथा केन्द्रीय समिति सदस्य आलोक सोरेन शिकारीपाड़ा ने अपने हाथों शिविर में तत्काल स्वीकृत  पेंशन से संबंधित योजनाओं को भी तत्काल स्वीकृत कर लाभुकों को दिया ।  सावित्रीबाई फुले योजना अंतर्गत किशोरियों को भी डमी चेक भी वितरित किया गया। मौकै पर मुखिया  शिकारीपाड़ा एवं विभिन्न विभागों के कर्मी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में शिकारीपाड़ा पंचायत के दूरदराज के गांव से आए हुए ग्रामीणों ने भाग लिया एवं शिविर में लगे विभिन्न प्रकार के स्टोलों में अपनी आवश्यकता अनुसार आवेदन किया। अब देखना यह है कि जहां प्रत्येक पंचायत में आयोजित होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण उत्साह एवं जिस विश्वास से विभिन्न योजनाओं के लिए फॉर्म भर रहे हैं, प्रशासन उस पर क्या कार्रवाई करती है और जनता के विश्वास पर कितने कायम रह पाती है।