Nutan
लोहरदगा: रविवार को जनजाति सुरक्षा मंच लोहरदगा का बैठक बनवासी कल्याण केंद्र में किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 24 दिसंबर को रांची में रैली को सफल बनाने हेतु चर्चा किया गयाl बैठक में मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव , बनवासी कल्याण केंद्र के राघव राणा, जिला सचिव अजय पंकज ,संजय विश्वकर्मा, राजेश्वर उरांव, दिलीप लकड़ा, अनिल यादव, हरी लाल उरांव ,संजय उरांव, नंदकिशोर लोहार ,करमू उरांव ,धनेश्वर साहू, मंगल उरांव, महिला कमेटी से सुमति कश्यप, ललिता देवी, नीलू देवी ,मुन्नी देवी ,सुलेखा, पूनमकुमारी ,निर्मला कुमारी और भी लोग मौजूद थे।