Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक नलिन सोरेन ने आज मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत 14 करोड़ 7 लाख 59 हजार की लागत से बनने वाली पूर्व निर्मित 29•835 किलोमीटर लंबे विभिन्न पथो के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क के सुदृढ़ीकरण का काम ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका के अधीन किया जाएगा जिसमें अंबाजोड़ा से जामबाद पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,पीडब्ल्युडी रोड केसरगढ़ से सिरसा पथ, पीडब्लयूडी रोड से केसरगढ़, कोल्हाबादर से लतवेधा पथ, पीडब्ल्यूडी रोड से रांगा, पीडब्लयूडी रोड कोलाई बाड़ी से आसनबनी रोड, राजपाड़ा से सुगनी भाषा एवं कोलाई बाड़ी काली मंदिर से अमडापाड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों को विधायक नलिन सोरेन ने उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि सभी पथो के कार्य हेतु बहुत ही अच्छे संवेदक मिले हैं, उसके बावजूद भी आप लोगों का भी दायित्व बनता है कि कार्य किस ढंग से चल रहा है उसकी देखरेख करें तथा अगर उसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी आती है तो उसे संवेदक को बताएं और उस गड़बड़ी को दूर कराए|
मौके पर झामुमो के जिला प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम अंसारी भी मौजूद थे| उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी बहुत अच्छे ढंग से कम कर रही है| हम लोग जनता की समस्याओं को खुद दूर करने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सचिव प्रभुनाथ हांसदा ने किया। मौके पर संवेदक हरिनंदन चौधरी,कनीयअभियंता सुनील कुमार एवं केसरगढ़ ग्राम प्रधान अमित मुर्मू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।