IAS छवि रंजन के आवास पर ईडी की रेड, जानिए क्या है मामला

States

Ranchi: झारखंड में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी ने पूजा सिंघल के बाद अब एक और आईएएस (IAS) अधिकारी के आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी गुरुवार सुबह 8 बजे से जारी है. बता दें कि जिस IAS अधिकारी के आवास पर छापेमारी  चल रही है उनका नाम छवि रंजन है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी छवि रंजन, के अलावा कई अंचलाधिकारियों और जमीन कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह छापेमारी रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर की जा रही है.  छवि रंजन के आवास पर करीब ईडी की दस गाड़ियां लगी हुई है. ईडी ने रांची, कोलकाता, सिमडेगा, जमशदेपुर, हजारीबाग और गोपालगंज में एक साथ कार्रवाई शुरू की है. रांची के हिंदपीढ़ी में भी कुछ जमीन दलालों के यहां छापेमारी चल रही है.