शिक्षकों ने उठाई सड़क मरम्मति की मांग

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Deak

चांडिल : आज चांडिल प्रखण्ड मुख्यालय पर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर में प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित प्रधानाध्यापकों का मासिक बैठक के दौरान शिक्षकों ने चांडिल गोलचक्कर से प्रखंड मुख्यालय तक जानलेवा साबित हो रहे सड़क की शीघ्र मरम्मति हेतु प्रशासनिक पहल करने की मांग की। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षकों ने कहा इस सड़क के किनारे उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बुद्ध अकादमी चांडिल , प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी का कार्यालय स्थित होने के कारण यह सड़क चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आम जन- जीवन के साथ-साथ इस क्षेत्र में पदस्थापित राज्य कर्मी एवं शिक्षकों के लिए भी जीवन रेखा के समान है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग, शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी अपने किसी न किसी काम से विभिन्न तरह के वाहनों से गुजरते हैं। उपस्थित प्रतिनिधि मंडल ने कहा विगत दो-तीन माह में इस जानलेवा सड़क पर 8- 10 लोगों का दुर्घटनाग्रस्त होकर असामयिक निधन हो चुका हैं। क्षेत्र में पदस्थापित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को विभागीय बैठक एवं अन्य अनेक प्रतिवेदन जमा करने के लिए प्रखंड कार्यालय आना पड़ता हैं। उक्त वर्णित गंभीर स्थिति को देखते हुए आज की बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को संबोधित एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल को उनके कार्यालय कक्ष में समर्पित किया। शिक्षकों ने इस जानलेवा सड़क की मरम्मति हेतु प्रशासनिक पहल करने हेतु मांग -पत्र उपायुक्त सरायकेला एवं क्षेत्र के विधायक को भी प्रेषित किया गया। बैठक के पश्चात् सभी शिक्षक कतारबद्ध होकर प्रखंड कार्यालय में उपस्थित हुए एवं सड़क मरम्मति का मांग- पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को समर्पित किया गया। आज की प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षक -सह- शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि दीपक दत्ता, अमित कुमार महतो, सुदामा माझी, बुद्धेश्वर साहू, अमर कुमार उरांव, रमन रंजन महतो, धरम सिंह उरांव, भीष्म देव सरदार, रंजित प्रमाणिक, संजय कुमार श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ शिक्षक सहित प्रखंड में पदस्थापित सैकड़ो विद्यालय के प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिका सम्मिलित रहें।