लोकसभा चुनाव 2024 से बीजेपी ने एक साथ कई प्रदेशों के संगठन में बदलाव किए हैं. भाजपा ने आज यानी 4 जुलाई को 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. जिन चार राज्यों में भाजपा ने बदलाव किए हैं उसमें पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य का नाम शामिल है.
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्षों की लिस्ट यहां देखें-
आंध्र प्रदेश- पी पुरंदेश्वरी
झारखंड- बाबूलाल मरांडी
पंजाब- सुनील जाखड़
तेलंगाना- जी किशन रेड्डी
बता दें कि झारखंड राज्य गठन के बाद बाबूलाल मरांडी पहले मुख्यमंत्री थे. ऐसे में उनके पास संगठन और राज्य चलाने का अनुभव पहले से ही रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि बाबूलाल मरांडी, पार्टी को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले तक झारखंड में कितनी मजबूती प्रदान कर सकते हैं.