मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए

Ek Sandesh Live Politics

मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झारखंड हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने राहुल गांधी के अगली सुनवाई तक सशरीर हाजिर होने के आदेश पर रोक लगा दी है. वहीं, अगली सुनवाई 16 अगस्त को होनी है. आपको बता दें कि राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होने का आदेश एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने दी थी. इस आदेश को राहुल गांधी की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिसपर आज (4 जुलाई) को हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रांची निवासी प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी पर मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस मामले में अभी भी एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट में केस चल रही है.

16 अगस्त को पेश होने की जरुरत नहीं

हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 16 अगस्त को होने वाली सुनवाई में सशरीर उपस्थित होने की कोई जरुरत नहीं है. ऐसे में यह राहुल गांधी के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है. अब देखना होगा कि 16 तारीख को कोर्ट क्या फैसला सुनाती है.