KAMESH THAKUR
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव शक्ति इंडस्ट्रीज के गोदाम में चोरो ने दिवार फांद कर लाखो रूपये का समान की चोरी कर फरार हो गये। शिव शक्ति इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर आन्दन गोयल ने नगडी थाना में लिखित आवेदन दिया हैं। जिसमें श्री गोयल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह जब अपने फैक्ट्री में गया तो देखा कि फैक्ट्री के अन्दर का गेट टूटा हुआ हैं। अन्दर जाने के बाद देखा कि चोर दिवार को फांदकर गोदाम और आफिस में चोरों ने आटोमेटिक पेंटस, लैपटॉप, कंप्यूटर स्पेयर पाटर्स सहित लगभग 20 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गये। चोरी की घटना को लेकर नगडी थाना पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही हैं।