शिविर लगाकर 81 बच्चों का किया गया आंखों की जांच

360° Ek Sandesh Live Health

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय प्रतापपुर में बुधवार को असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 81 बच्चों के आंखों की जांच की गई एवं 37 बच्चों को चश्मा दिया गया। बच्चों के आंखों की जांच सहित अन्य चीजों को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मुख्य रूप से रिसोर्स शिक्षक छोटू राणा एवं डॉक्टर दिनेश कुमार उपस्थित थे। उक्त शिविर को सफल बनाने में भी इन सबों की काफी सराहनीय भूमिका रही।

Spread the love