शिविर में शामिल कौशल विकास केंद्र के छात्र, छात्राएं

360° Education Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

झुमरी तिलैया: खून की एक – एक  बूंदें बेशकीमती होती है, यह किसी लैब या फैक्ट्री में नहीं बन सकता। अपने देश में हर 2 सेकंड में किसी न किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है, जबकि कई बार खून नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कोई दाता अपना रक्त देता है, तब जा कर एक इंसान की जान बचती है, लेकिन इसके बाद भी देश, प्रदेश, जिले में रक्तदान करने वालों की कमी है, उक्त बातें बुधवार को झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक के समीप ॐ नमः शिवाय कॉम्प्लेक्स में स्थित पंडित दीन दयाल कौशल विकास केंद्र महिंद्रा स्किल सेंटर में रक्तवीर रितेश माधव ने जागरूकता अभियान में कही, उन्होंने बताया की अभी तक उन्होंने स्वयं 78 बार रक्तदान किया है, और हर तीन महीने पर रक्तदान करते हैं। ऐसे में आप युवा छात्र छात्राओं से अपील है की साल में चार बार रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य करें। वहीं रक्तवीर विशाल सिंह ने बताया की वर्तमान 25 वर्ष की उम्र तक 25 बार रक्तदान कर चुके हैं और रक्तदान कर काफी सुकून मिलता है। उन्होंने कहा की किसी की मुस्कुराहट पर को निशान, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, जीना इसी का नाम है की तर्ज पर रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कौशल विकाश केंद्र के छात्र छात्राओं से अपील की जीवन में रक्तदान समय समय पर करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। जागरूकता कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से थैलीसीमिया के मरीजों के बारे में बताया गया। एवं कहा गया की कोडरमा जिले में वर्तमान समय में 42 अंकित थलासेमिया से ग्रसित बच्चे हैं, और हर माह इन्हें एक से दो यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा की डॉक्टर ना होते हुए भी आप रक्तदान करके किसी की जान बचा सकते हैं। महिंद्रा स्किल सेंटर के शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा की इस तरह के आयोजन से युवा शक्ति राष्ट्रीय शक्ति की झलक देखने को मिलती है। मौके पर उमाकांत एम आई एस, प्रदीप कुमार प्रजापति ट्रेनिंग मैनेजर, नवीन कुमार ट्रेनर, मणि देवी ट्रेनर मौजूद थें। 

वहीं दूसरी ओर प्रेरणा शाखा के तत्वाधान में 14 जून को कौशल विकाश केंद्र में विश्व रक्तदाता दिवस को ले कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा की अध्यक्ष सारिका लढ्ढा, सचिव शीतल पोद्दार ने बताया की इस कार्यक्रम में लायंस क्लब की अध्याभ डॉ. सागरमणि सेठ एवं चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य जांच करेगी। वहीं नगर की धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष नवीन सिन्हा एवं उनकी टीम तथा रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन अजीत बरनवाल एवं उनकी टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीओ रिया सिंह करेंगी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कोडरमा बीडीओ सुमन गुप्ता उपस्थित रहेंगे।