Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की आराधना के पवित्र पर्व ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया शिवमंदिर में दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि काफी धूमधाम से मनाया गया। अहले सुबह रूद्राभिषेक एवं सार्वजनिक पूजा हुआ। उसके बाद स्थानीय महिलाओं ने महाशिवरात्रि की पूजा- अर्चना कर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती से मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना की। इस दौरान शिवालय में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। शिवभक्तों ने द्वारा हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय एवं भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की भगवत जयकारों से शिवालय गूंज उठा। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव बारात काफी धुमधाम व हर्षोंउल्लास के साथ निकाला गया। इस अवसर पर भगवान शिव एवं अन्य बने सहित कई कलाकारों ने आकार्षक झांकी की प्रस्तुति दी। वहीं भक्ति गीत संगीत के माध्यम से इसमें शामिल महिला, पुरुष एवं बच्चों ने उमंग के साथ जमकर झुमा व भक्तिरस के सरोबार में डुबे नजर आए। शिव बारात का शुभारंभ ओरिया शिवमंदिर से हुआ। जागृति चौक, ओरिया-बिरबीर रोड, स्कूल चौक, दुर्गा मंडप, हरिजन मुहल्ला, प्रेम चौक एवं प्रभु चौक से पुनः शिवमंदिर वापस आकर शिव बारात का समापन हुआ। देर शाम शिवमंदिर में कीर्तन मंडली द्वारा अखण्ड कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन मंडली के सदस्यों ने देर रात्रि तक भगवान शिव एवं माता पार्वती की भजन कीर्तन से समस्त ओरिया ग्रामवासियों को मंत्रमुग्ध किया।
मौके पर विशेष रूप से महाशिवरात्रि समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष उदय पासवान, उपाध्यक्ष सुधीर यादव, सचिव विजय यादव, उपसचिव बबलू यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद पासवान, उपकोषाध्यक्ष बादल पासवान, जुलुस प्रभारी हरीश गुप्ता, जुलुस मंत्री गोविन्द यादव, मुख्य पुजारी बबलू यादव, पूजा प्रभारी समस्त कीर्तन मण्डली, संरक्षक शंभु गोप, पूर्व मुखिया दिलीप पासवान, पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव, शंभु गोप, राजेन्द्र शर्मा, शैलेंद्र यादव, निरंजन यादव, राजदीप कुमार, घनश्याम कुमार, गिरजा पासवान, अभय पासवान, जयप्रकाश साव, किशोरी साव, रंधीर साव, मोहन साव, राजेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार दास, केदार मण्डल, मोहन कुमार, बासुदेव साव, बालेश्वर साव, प्रेम कुमार, विजय साव, अशोक यादव, नारायण यादव, दिलीप साव, सीताराम साव, शैलेश पासवान, गणेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, नारायण यादव, गणेश गोप, दीपू ठाकुर, चमन साव, योगेन्द्र ठाकुर, उमेश पासवान, जितेंद्र कुमार, राजन पासवान, दीपक कुमार, राम कुमार, विकाश यादव, रंजीत ठाकुर, आशीष कुमार, टिंकू यादव, राजेश कुमार, रंजीत यादव एवं पंकज यादव सहित ग्राम ओरिया के बडी संख्या में महिला व पूरूष शामिल रहे।