सहियाओं की मांग चरणबद् तरीके से चलते रहेगा: सुरेश बैठा

360° Ek Sandesh Live Health

sunil

रांची: कांके प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सैकड़ो की तदाद में सहियाओं ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर विगत 12 फरवरी से धरना पर बैठे हुए है। मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेश बैठा ने सहियाओं के मांगों को समर्थन करते हुए कहा कि कांके स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हटाने के लिए हम चरणबद्व तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। जब तक प्रभारी को हटाया नही जाएगा तबतक सहियाओं को अंदोलन चलते रहेगा। श्री बैठा ने कहा कि सहियाओं की मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सिविल सर्जन तक लेकर जाएगे। उधर सहियाओं ने अपने मांगों में कहा कि प्रभारी आये दिन सहियाओं गलत व्यवहार करते आ रहे है । विगत दो माह से हमारा वेतन नही मिल रहा है जिसके कारण आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मौके पर रांची महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जमील अख्तर ,गौरी शंकर ,फागु मुंडा, मिथलेश कुमार महतो, मनीष कुमार महतो, पिठोरिया के मुख्यिा मुन्नी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि सहियाओं की समस्या को लेकर एक समिति बनाया गया है जिसका रिर्पाट सोमवार को आएगा । उसके उपरांत ही संबंधित समस्याओं पर दिशा-निर्देश दिया जाएगा।