Eksandeshlive Desk
रांची: महर्षी बाल्मीकि, शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर रविवार को पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण मे संस्था के सदस्यों के सहयोग से 51 किलो दुध की खीर का वितरण किया गया। महर्षी बाल्मीकि, शरद पूर्णिमा के अवसर पर महाराज के शिष्य अपने स्वर्गीय भाई माधव कान्त अग्रवाल के जन्मदिवस पर अंजनी कुमार अग्रवाल एव परिवार के सौजन्य से निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे मे लगभग 1700 से अधिक श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में पुंदाग स्थित संस्था के मंदिर प्रांगण मे श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल सह संयोजक ओमप्रकाश सरावगी, पवन पोद्दार(ताउ) सदस्य पुरणमल सर्राफ के द्वारा वहाँ के भक्त जनों ग्रामीणों एवं मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ ने मंदिर परिसर मे आये हुए भक्त प्रेमीयो, राहगीरों एवं बच्चों के बीच 117वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत उद्धाटन कर वितरण कार्य शुरू किया गया। आज संस्था के सदस्यो ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) एव गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर वहा उपस्थित महिलाओ और पुरूष श्रद्धालुओ को चंदन टिका कर के भजन संकीर्तन कर मंदिर मे उपस्थित 5 ब्राह्मणों को भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद 117 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण शुरू किया गया। आज भंडारे मे आये हुए श्रद्धालु बच्चों को मंदिर के प्रांगण मे बैठा कर भंडारे का प्रसाद संस्था के सदस्यों के द्वारा खिलाया गया। आज जैसे ही संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मे अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का विधिवत वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ वहा उपस्थित श्रद्धालुओ ने और संस्था के सदस्यों के जय जयकारो से पूरा का पूरा मंदिर परिसर गुंजमान हो रहा था। सुबह से ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओ में उत्साह बना हुआ था। आज लगभग 1700 से ज्यादा श्रद्धालुओ, राहगीरों एव प्रभु भक्तो ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे के प्रसाद ग्रहण किया।
117वें प्रणामी अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे की सेवा में विशेष रूप से कृष्ण प्रणामी संस्था के सह- संरक्षक बिजय जालान अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, पुर्णमल सर्राफ, पवन पोद्दार, अंजनी अग्रवाल, आरव अग्रवाल, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, धीरज कुमार गुप्ता, चन्द्रदिप साहु,परमेश्वर साहु, महिला समिति की सुमन अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, उर्मिला पाड़िया, मंगला मोदी, ललिता पोद्दार, रेखा पोद्दार एव इनके अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे।