SUNIL KUMAR
बरहरवा/साहिबगंज: कोटालपोखर के विभिन्न क्षेत्रों में मां शारदे सरस्वती की पूजा बड़े ही श्रद्धा, उत्साह एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और लगातार निगरानी बनाए रखी गई।
इस अवसर पर यंग स्टार क्लब द्वारा दुर्गा मंदिर के समीप एक अत्यंत आकर्षक एवं भव्य पंडाल का निर्माण किया गया, जिसने क्षेत्रवासियों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इस वर्ष क्लब द्वारा तैयार किया गया पंडाल भारतीय तिरंगे की थीम पर आधारित था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि यंग स्टार क्लब हर वर्ष कुछ नया और अनोखा प्रस्तुत करता है, जिससे कोटालपोखर क्षेत्र में इसकी अलग पहचान बन गई है।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि पंडाल निर्माण में कई दिनों की कड़ी मेहनत लगी है। यंग स्टार क्लब के अध्यक्ष तपन रजवार के नेतृत्व में अर्जुन माली, रोकी ठाकुर, कमलेश रजवार, मुकेश रजवार, प्रदीप ठाकुर, विकास ठाकुर, राहुल ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, सूरज ठाकुर सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कोटालपोखर के अन्य क्षेत्रों में भी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनाई गई। संगीत क्लब एवं गांधी मोहल्ला क्लब सहित कई क्लबों द्वारा आकर्षक पंडालों का निर्माण कर विधिवत पूजा – अर्चना की गई। संगीत क्लब में पियूष साह, अनिकेत साह, आदित्य साह सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे, जबकि गांधी मोहल्ला क्लब में बंटी साह, ऋषभ, शुभम, उत्तम, राजा सहित कई सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला और श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि एवं सफलता की कामना की।
