श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति का भव्य पूजा पंडाल उद्घाटन कल

360° Ek Sandesh Live Religious


sunil Verma
रांची
: श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से आयोजित भताहा तालाब स्थित मंदिर में रविवार को षष्ठी पूजा, सोमवार को नवपात्रिका आगमन सुबह 7: 35 सर्वदेव पूजन व माता की प्राण प्रतिष्ठा , पूजा पंडाल का पट पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 9:30 बजे सभी भक्तजनों के लिए खोल दिया जाएगा। मंगलवार को महाष्टमी पूजन , संधि बलि, पुष्पांजलि और नवकन्या पूजन 501 किलो लड्डू एवं भजन मंडली केसाथ रात्रि पहर 8 बजे महावीर चौक हनुमान मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी ।उधर बुधवार को प्रात: प्रात: 9:00 बजे नवमी पूजन एवं रामनवमी शोभायात्रा में महासमिति के सदस्य श्री महावीर मंडल के पदाधिकारीयों के साथ प्रस्थान करेगी । गुरूवार को पूजा प्रांगण में हवन के पश्चात सुबह 10 बजे से विशाल महाभंडारा का आयोजन, दोपहर 3:00 बजे से विसर्जन शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण अयोध्या श्री राम जन्मभूमि में श्री राम लाल जी की स्थापित प्रतिमा का जीवंत झांकीका प्रदर्शन होगा। झारखंड के प्रसिद्ध भजन गायक विक्की छाबड़ा के मधुर भजनों का कार्यक्रम होगा। रांची तथा रांची के ग्रामीण क्षेत्र के अखाड़ेधारी झंडाधारी, ढोल नगाड़ा, अस्त्र-शास्त्र, भजन मंडली, छे नेत्र कलाकार एवं अन्य सभी पारंपरिक शोभा यात्रा जैसे हाथी घोड़ा आदि विसर्जन रूस में साथ रहेंगे। जिसे निर्धारित रूट से जिला प्रशासन की देख रेख में ले जाया जाएगा। रात्रि 11:00 से 12:00 के बीच जेल तालाब में प्रतीमा का विसर्जन किया जाएगा । उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य संरक्षक उदय साहू, राजकुमार गुप्ता, अध्यक्ष शंकर दुबे महामंत्री गोपाल पारीक कोषाध्यक्ष संजय सिंह संयुक्त रूप से कही ।