श्री गुरू सिंह सभा डुमरीकला मे मनाया गया पावन प्रकाश पर्व

360° Religious

अशोक अनन्त

chatra : हंटरगंज प्रखण्ड स्थित डुमरीकला गुरुद्वारा में गुरु सिंंह सभा के द्वारा गुरू प्रकाश पर्व मनाया गया जिस मौके पर चतरा उपायुक्त अबु इमरान उपस्थित हुए। सिक्ख समुदाय व डुमरीकला गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के प्रधान सरदार नरेन्द्र सिंह जी द्वारा उपायुक्त महोदय को गुरुनानक देव जी की प्रतिमा भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि सिख समुदाय के लोग सेवा के नाम से जाने जाते है जो कि लंगर चला कर,स्वास्थ्य एवं वस्त्र प्रदान कर व अन्य तरीकों द्वारा सेवा भाव से गरीबो की सेवा करते है जिससे अन्य समुदाय के लोगों को सीख लेना चाहिए और करना चाइए। मौके पंजाब से रागी कथावाचक का होता है आगमन जो गुरू सुमिरन के साथ मानवता की सीख सिखाकर निहाल करते है । इस अवसर पर सिक्ख समुुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोग शामिल होकर सहयोग प्रदान करते हैं।प्रकाश पर्व पर श्री परशुराम कृष्ण सेवा संस्थान प्रमुख परशुराम शरण जी,इन्द्रपाल भैया जी,दिलीप साव,जय शिव ग्राम सुरक्षा समिति कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, हंटरगंज पुलिस, सरदार बलवंत सिंह, संदीप सिंह, गौतम सिंह, चंदन सिंह, किरण कौर, बिट्टू समेत सैकड़ो लोग सामील थे।

Spread the love