श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष में 15 एवं 16 जून को सजेगा विशेष दीवान

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष में कल 15 जून एवं परसों 16 जून को विशेष दीवान सजाया जाएगा.कल 15 जून का पहला दीवान सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक सजेगा तथा रात का दीवान 8:00 बजे से 11:30 तक सजाया जाएगा.16 जून,रविवार को सजने वाले विशेष दीवान की शुरूआत सुबह 11:00 बजे होगी और समाप्ति दोपहर 3:00 बजे होगी.
सभी दीवानों में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी,चंडीगढ़ वाले शबद गायन कर शहर की साध संगत को निहाल करेंगे.इसके अलावा स्त्री सत्संग सभा एवं हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद गायन किया जाएगा तथा गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जीवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन होगा.सभा द्वारा तीनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा. 16 जून,रविवार को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है.
गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने जानकारी दी कि भाई नवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले एवं उनका जत्था इंडिगो के विमान से आज रात 8:05 बजे रांची पहुंच चुके हैं और उनके ठहरने की व्यवस्था गुरुद्वारा साहिब में की गई है.
गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि शनिवार को लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा स्त्री सत्संग सभा द्वारा दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक गुरुद्वारा साहिब के परिसर में की जाएगी. साथ ही जानकारी दी कि गुरु घर से जुड़े सभी श्रद्धालु गुरुद्वारा के सभी आयोजनों में पूरे तन मन एवं जी जान से सेवा में स्वयं जुड़ जाते हैं और इसी का नतीजा है कि गुरु पर्व को लेकर सभी तैयारीयां समय से काफी पहले पूरी हो चुकी हैं.