श्री राणी सती मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन 151 महिलाये में हुई शामिल

360° Ek Sandesh Live Religious

लायो थारी चुनरी कर लो मैया श्रृंगार

Eksandeshlive Desk

झुमरी तिलैया: श्री राणीसती मंदिर झुमरीतिलैया में गुरूवार को भादी महोत्सव के दूसरे दिन सस्वर मंगलपाठ का आयोजन किया गया। 6 घंटे तक चले इस मंगलपाठ में 151 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में शामिल हुईं। पूजा अर्चना में यजमान अलका अनिल खाटूवाला शामिल हुए तथा पूजा अर्चना आचार्य अनिल मिश्रा ने कराई,।मंगलपाठ को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया एवं संवारा गया। मंगलपाठ में मंगल भवन अमंगल हारी नारायणी तेरो नाम सुहानी….., जय दादी के गगनभेदी नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। कोलकाता से आयी गायिका ज्योति खेमका और कविता अग्रवाल ने श्री राणीसती की महिमा को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस दौरान गायकों ने बधाई हो सरे भक्तों को तनधन बाबा सेठ नारायणी सेठानी है ये झुनझुनु की महारानी है….., तेरी चुनरी के आगे झुक गए बड़े-बड़े सरकार……., जय भवानी जय भवानी……., लाया थारी चुनरी कर लो मैया श्रृंगार……. जैसे गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को खूब झूमाया। कार्यक्रम का आयोजन श्री राणीसती जी महोत्सव समिति  संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मौके पर समिति के संयोजक प्रदीप खाटुवाला व सह संयोजक कैलाश चौधरी, ने कहा कि समाज की बुराईयों को त्यागने की जरूरत है। धार्मिक भावनाओं से आपसी सामंजस्य भी बनता है। मां दुर्गा का दूसरे स्वरूप के रूप में दादी जी की पूजा-अर्चना होती है। शक्ति की देवी की अराधना का भादी अमावस्या पर्व हमें यह संदेश भी देता है कि बेटा भाग्य है तो बेटियां सौभाग्य है। बेटी दो कुलों का मान रखती है। मौके पर संरक्षक श्याम सुन्दर सिंघानिया, महेश दारूका, अनूप खाटुवाला, संजीव खेतान,प्रदीप केडिया, अरविन्द चौधरी, विपुल चौधरी, सुनील लोहिया, , संजय नरेड़ी, अमित गुप्ता, चन्द्रशेखर जोशी, रंजीत चौधरी, हर्ष जालान,गोपाल सर्राफ, मनोज लढ्ढा,राकेश सुरेका ,यश बंसल , संतोष लढ्ढा,,रश्मी लड्ढा, सारिका लढ्ढा, श्रेया केडिया,, लक्ष्मी देवी सिंघानिया, ऊषा शर्मा,बबीता केडिया, मां की लाड़ली कि अंजुला खाटुवाल,शालु चौधरी,कुसुम चौधरी,नीना सुखानी, सारिका केडिया, पिंकी खेतान,शैलजा केडिया,अंजु लढ्ढा, मीना हिसारिया,आशा दारुका,मीरा खाटुवाला, दीपाली भदानी , वीणा केडिया, रेखा कंन्दोई,रीचा खाटुवाल,नीलम पिलानिया,कबीता महेश्वरी ,मीता  महेश्वरी, स्वाती अग्रवाल,पुनम टिबड़ेवाल,समेत अग्रवाल समाज, जैन समाज, माहेश्वरी समाज, मारवाड़ी ब्राह्माण समाज, मारवाड़ी युवा मंच , श्याम मित्र मंडल, प्रेरणा शाखा,सहित कई दादी भक्त मौजूद थे। 

Spread the love