हजारीबाग: श्याम टाबरिया द्वारा आगामी 22 दिसंबर को श्री श्याम समर्पण महोत्सव का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में अब केवल कुछ ही दिन शेष बचे हैं और इसकी तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्याम टाबरिया के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बाबा श्याम को अर्पित किया जाने वाला चंदन वाराणसी से विशेष रूप से मंगवाया जा रहा है। इसके साथ ही बाबा श्याम को केसर का भी भव्य लेपन किया जाएगा, जिससे श्रृंगार और भी दिव्य एवं आकर्षक स्वरूप लेगा।बताया गया कि बाबा श्याम के शीश के अलावा उनकी तस्वीर की सजावट में लगभग सात दिन का समय लगेगा। सजावट में विशेष कलात्मक कार्य किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभूति प्राप्त हो सके।वहीं, बाबा श्याम का पावन शीश रामगढ़ से मंगवाया जा रहा है, जिसके भव्य श्रृंगार में करीब पाँच घंटे का समय लगेगा। श्रृंगार पूर्ण होने के पश्चात श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।श्याम टाबरिया ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पावन महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।