आशुतोष झा
काठमांडू। नेपाल-भारत विकास सहकार्य के अन्तर्गत भारत सरकार के सहयोग से नवलपरासी(पूर्व) के बुलिन्गटार गाँवपालिका स्थित श्री त्रिभुवन माध्यमिक विद्यालय: भवन का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। नेपाल को प्रतिनिध सभा के साँसद डॉ० शशांक कोइराला, जिला समन्वय समिति, नवलपरासी (पश्चिम) के प्रमुख भगौती यादव, बुलिंगटार गाँवपालिका के अध्यक्ष दीपेन्द्र सुनारी तथा काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के प्रथम सचिव डॉ० साहिल कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राजनीतिक प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, विद्यालय व्यवस्थापन के प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक तथा विद्यार्थियों की भी उपस्थिति थी।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए सांसद कोईराला, जिला समन्वय समिति के प्रमुख एवं अन्य व्यक्तियों ने प्राथमिकता के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा पहुंचायी जा रही निरंतर विकास की गति की प्रशंसा की। समीप के पड़ोसी होने के कारण नेपाल के बीच बहुक्षेत्रीय सहकार्य की कड़ी में श्री त्रिभुवन मा० वि० के भवन का निर्माण हुआ है। उक्त परियोजना के कार्यान्व्यन से नेपाल के सम्यक विकास विशेषतः शिक्षा के देने में भारत -सरकार सदैव तत्पतरतापूर्वक तैयार है, इस तथ्य को प्रतिबिम्बित करती है। काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है।