by sunil
रांची : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को उनके जन्मदिन के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज राँची के प्राचार्य डॉ. फादर एन. लकड़ा, एसजे, कुलसचिव डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग व बीएड हेड डॉ. फादर फ्लोरेंस पूर्ति ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर बधाई एवं शतायु होने की शुभकामनाएं दीें।उक्त अवसर कॉलेज पर प्राचार्य फादर एन. लकड़ा, एसजे ने कॉलेज के शैक्षणिक गतिविधियों व प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया । इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के फादर फ्लोरेंस पूर्ति द्वारा सम्पादित किताब रीओरिएनटेशन आॅफ हायर एजुकेशन एस एनवीसंद इन एनईपी 2020 और डॉ. फादर केनेडी द्वारा लिखित किताब लर्न हाउ टू ग्रो मशरुम को सप्रेम भेंट की ।