अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) जोरी बाजार में बानसिंह देवी मण्डप के समीप से छोटकी जोरी होते काली मंदिर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संघ के सौ वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य पर पुरे विश्व में स्वयंसेवक पथ संचलन आयोजन मे भाग लेकर एक विशेष उत्साह, आनन्द और उर्जा की अनुभूति कर रहे हैं। संचलन में मुख्य रूप से जिला कार्यवाह पंकज सिंह जी,जिला प्रचारक संतोष ,खण्ड कार्यवाह सत्येन्द्र यादव एवं प्रांत मार्ग प्रमुख नित्यानंद उपाध्याय के साथ रवि साहू,अरविन्द ,भैरव ,प्रदीप केशरी, बिनोद चौरसिया,जितेंद्र सिंह, परमानन्द साव, दिलीप साव, परशुराम जी समेत सैकड़ो स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
