MUKESH KUMAR
नामकुम: पूर्व विधायक रामकुमार पाहन के नेतृत्व में गुरूवार को एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री सह आदीवासी केंद्रीय अर्जुन मुंडा से मुलाकात की। इस दौरान नामकुम के श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सिदरौल में 24 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आने का आमंत्रण दिया। अर्जुन मुंडा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए रावण दहन कार्यक्रम में आने के लिए अपनी सहमति प्रदान किया। प्रतिनिधिमंडल में रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष सह रांची ग्रामीण जिले अनुसूचित जाति मोर्चा के मंत्री अशोक नायक, ओबीसी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेश साहू, तुलसी गोप सहित अन्य लोग शामिल थे।