Mustaffa
मेसरा : बीआईटी मेसरा पुलिस ने सोमवार रात व मंगलवार देर शाम क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सोमवार रात थाना क्षेत्र के ग्राम गेतलातू स्थित एसएम मेमोरियल हॉस्पिटल के समीप व मंगलवार को मेसरा अस्पताल निर्मल महतो चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कुछ लोग अपनी गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए,उक्त कार का नंबर डब्लू बी – 06 – 4325 है। और सफेद रंग की स्विफ्ट डीजाईर है,जिनकी गाड़ी में शराब की कुछ खाली बोतलें हैं। बाद में मेसरा पुलिस ने उक्त वेस्ट बंगाल नंबर की गाड़ी को थाना ले आई,साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है।