सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने एसईटी और एसईटीईईई 2026 के माध्यम से अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन शुरू किए

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने अपने फुल-टाईम अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए एसईटी 2026 (सिम्बायोसिस एंट्रैंस टेस्ट) और एसईटीईईई 2026 (सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रैंस एक्ज़ाम) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू दिए हैं। इच्छुक छात्र 15 अप्रैल 2026 तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसईटी और एसईटीईईई दोनों कम्प्यूटर-बेस्ड टेस्ट हैं, जिनका संचालन सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) द्वारा कई अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए किया जाता है। इनके ज़रिए छात्र सिम्बायोसिस संस्थानों में बीबीए, बीसीए, बीए, बीएससी और बीटेक में प्रवेश पा सकते हैं।

उम्मीदवार दो बार तक टेस्ट दे सकते हैं, जिसमें से ज़्यादा स्कोर के आधार पर परसेंटाइल की गणना की जाती है। सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (एसईटी) के माध्यम से छात्र सिम्बायोसिस के 12 प्रतिष्ठित अंडरग्रेजुएट संस्थानों में विभिन्न विषयों जैसे मैनेजमेन्ट, मास कम्युनिकेशन, आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, इकोनोमिक्स, अप्लाईड स्टेटिसटिक्स एवं डेटा साइसं, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट एण्ड एक्सरसाइज़ साइंस, कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन्स और लिबरल आर्ट्स आदि में प्रवेश पा सकते हैं। ये प्रोग्राम पुणे, नोएडा, नागपुर, बैंगलुरू और हैदराबाद कैंपस में उपलब्ध कराए जाते हैं।

Spread the love